Raipur। मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया है कि, नान घोटाले को लेकर जाँच ED कर रही है, तो ED कब बताएगी कि उसमें CM सर और CM मैडम कौन हैं। मुख्यमंत्री बघेल का यह बयान डॉ रमन सिंह के उस ट्विट के बाद आया है जिसमें कि उन्होंने ईडी से चिटफ़ंड घोटाले की जाँच कराए जाने को पूर्ण समर्थन दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कल चुनौती भी दी थी कि, यदि उन पर आरोप साबित हुए तो वे सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने यह सवाल भी किया है कि जाँच होती है तो हाईकोर्ट से स्टे क्यों लेते हैं ?
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा
मुख्यमंत्री बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ट्विट जिसमें कि उन्होंने चुनौती देते हुए लिखा कि, प्रमाण मिला तो सार्वजनिक जीवन से सन्यास ले लूंगा और ईडी से जाँच को पूर्ण समर्थन दिया के संदर्भ में में कहा
“प्रमाण है न,नान घोटाले में जाँच कर रहे थे, तो उसी के नेता प्रतिपक्ष हाईकोर्ट में स्टे ले लिया है, रोक लगवाया है”
मुख्यमंत्री बघेल ने सवाल किया
“नान घोटाले में ED कब बताएगी उसमें CM सर कौन हैं और CM मैडम कौन हैं ? ED जाँच कर रही है न नान घोटाले की”
सीएम बघेल ने कहा
“साढ़े छ हजार करोड़ रुपया, गरीब जनता का, छत्तीसगढ़ की जनता का डकार गया है, उसके बेटे के खिलाफ FIR हुआ है, कोर्ट के आदेश पे, जाँच कराएँ उसकी”